बीकानेर ने फिर कोरोना पर दर्ज की जीत, । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, देवनगर की पॉजिटव महिला की दूसरी रिपोर्ट भी नेगिटिव आने के बाद बीकानेर एक बार फिर कोरोना पर जीत दर्ज कर चुका है। सब कुछ ठीक रहा तो महिला को जल्द ही छुट्टी भी दे दी जाएगी।
फिलहाल महिला को क्वारंटाइन के लिये भेज दिया गया है। इस महिला के पोजटिव से नेगिटिव होने के बाद अब कोई भी कोरोना का रोगी नहीं बचा है।