इस गांव के लोगों ने पेश की मिशाल जरूरतमंद की मदद के लिए, कलेक्ट्रेट पहुंची गेहूं से भरी गाडिय़ा !
1 min read
BBT Times, बीकानेर।
बीकानेर, कोविड-19 के तहत पूरा भारत फिलहाल लॉकडाउन है। ऐसे में जरूरतमंद की मदद के लिए नोखा तहसील के जसरासर ग्राम पंचायत के लोगों ने जरूरतमंदों की मदद करने की मिशाल पेश की है। जहां गांव के लोगों ने मिलकर इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए 160 क्विंटल गेंहू इक्कठा किया। जिसको आज कलेक्टर को सौंपने के लिए गाडिय़ों में गेंहू को भरकर लाए है। ग्राम पंचायत के सरपंच रामनिवास तरड़ ने बताया कि पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वरलाल डूडी की प्रेरणा ये यह नेक कार्य किया गया है। जिसमें गांव के सभी लोगों ने गेहंू को इक्कठा करने में पूरी मदद व सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि 160 क्विंटल गेंहू आज गांववासियों की ओर से जरूरतमंदों के लिए जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को सौंपा गया है, ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भूखा न सोये।