Covid19 अपडेट: प्रदेश में अब तक 3988 पोजीटिव रोगी !
1 min read
BBT Times, बीकानेर
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 174 नये रोगी सामने आए। इस तरह अब तक प्रदेश में 3988 पोजीटिव रोगी सामने आ गए हैं, लेकिन एक्टिव केस 1551 ही रहे हैं। हालांकि आज कोरोना से पांच मौत भी हुई है। इस तरह अब तक राजस्थान में कोरोना से 113 लोगों की मौत हो गई है। आज सर्वाधिक 49 रोगी उदयपुर से मिले हैं। रोगियों की नजरिये से जयपुर आज दूसरे नंबर पर है। जयपुर में 28 रोगी मिले हैं।