Covid19: राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ 4 हजार के पार ! । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर/जयपुर
बीकानेर/जयपुर, राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार हो गया है। आज सुबह आई रिपोर्ट में 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले वहीं जालोर और बीकानेर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4035 हो गई जबकि 115 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। आज सुबह मिले मरीजों में उदयपुर में सबसे अधिक 32 कोरोना मरीज मिले। उदयपुर के अलावा जयपुर 08, कोटा 03, अजमेर, चितौडग़ढ़, हनुमानगढ़, सीकर में 1-1 मरीज मिला।