बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एकदिवसीय नव संकल्प कार्यशाला का आयोजन।
1 min read
BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, आज धरणीधर सभागार में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एकदिवसीय नव संकल्प कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें काबीना मंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला मुख्य वक्ता रहे।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हुई इस कार्यशाला में कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी गण एंव पार्षद गण उपस्थित रहे। सभी कांग्रेस जनों ने उदयपुर में जारी हुवे नव संकल्प के कई बिंदुओं को लेकर अलग अलग सुझाव लिए गए। गहलोत ने आज की कार्यशाला की प्रमुख बातों से अवगत करवाते हुवे आगामी समय में भी सभी को साथ लेकर चलने एंव संगठन को मजबूती देने की बात कही साथ ही निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ता के तमाम जायज़ कार्य सम्पन्न होंगे।
काबीना मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कार्यशाला को संबोधित करते हुवे कहा कि हम सबको अभी से आगामी विधानसभा एंव लोकसभा चुनावों में लग जाना चाहिए, सरकारे संगठन एंव कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही बनती है इसलिए हमारा धर्म है कि उन सभी कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान रहे। माननीय मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक बजट एंव गत कार्यकाल में हुवे विकास कार्य एंव योजनाएं पूरे देश में विख्यात हुई है। सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ आम अवाम को पहुचाने की प्रमुख जिम्मेदारी है।
राज्य मंत्री मदन गोपाल मेघवाल ने भी संबोधित करते हुवे कहा कि पार्टी ने युवा वर्ग को आगे लाने का कार्य सदैव किया है आगे संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को तहरीज दी जाएगी। सर्वप्रथम हम सबको मिलकर पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत करने का कार्य करना है तब जाकर ब्लॉक एंव विधानसभा मजबूत होगी। मुख्यमंत्री ने सदैव कार्यकर्ताओं एंव संगठन को तवज़्ज़ो दी है हम सबको मिलकर आपसी नराजगी एंव गुटबाज़ी को अलग रख पार्टी हित मे कार्य करना होगा तब जाकर पुनः प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आएगी।
प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया उर्रहमान ने कहा कि ऐसी कार्यशाला पूरे देश एंव प्रदेश में आयोजित हो रही है इसका उद्देश्य सिर्फ सिर्फ संगठन को मजबूत करना एंव पार्टी को पुनः केंद्र एंव प्रदेश में सत्ता में लाने का है लेकिन इसके लिए हम सबको नए युवाओं को पार्टी विचारधारा से जोड़ना होगा साथ ही संगठन एंव सत्ता का उचित तालमेल भी जरूरी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यशालाओं के द्वारा कांग्रेस जनों ने सुझाव ले रहे है इन्ही सुझावों को लेकर आगे की रणनीति तैयार होगी।
बैठक का संचालन कर रहे प्रदेश कांग्रेस सचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि आज की बैठक में काफी अच्छे सुझाव प्राप्त हुवे है। जल्द ही पार्टी ब्लॉक एंव मंडलो का गठन कर एक नई एंव ऊर्जावान टीम की घोषणा करेगी, जिसमें सभी वर्गों एंव क्षेत्रों के मिश्रण का समावेश होगा।
अंत मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लाल व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
युवा कांग्रेस नेता फ़िरोज भाटी ने बताया कि इनके अलावा नोखा पालिका चेयरमैन नारायण झंवर, पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, कन्हैयालाल कल्ला, सोहन चोधरी, रमेश व्यास, अब्दुल मजीद खोखर, सेवादल नेता कमल कल्ला, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा, रमजान कच्छावा, मगन पानेचा, साजिद सुलेमानी, अरविंद मिड्ढा, पार्षद नंदलाल जावा, दिलीप बांठिया, सुनीता गौड़, राजकुमारी व्यास, सुषमा बारूपाल, हेमंत किराडू, उमा सुथार, प्रवक्ता नितिन वत्सस, पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा, मुकेश राजस्थानी, रूप किशोर व्यास, शब्बीर अहमद, ललित तेजस्वी, सुभाष स्वामी, आजम अली, आनंद जोशी, नितिन चड्ढा, राहुल जादुसंगत, फरमान कोहरी, प्रदीप शर्मा, जाकिर नागोरी, तोलाराम सियाग, आदूराम भाटी, अनिल व्यास, मनोज चोधरी, जयदीप जावा, पार्षद मनोज नायक, मनोज जनागल, ताहिर हसन क़ादरी, सुनील गेदर, दुर्गादास छंगाणी, अब्दुल वाहिद, शान्तिलाल मोदी, अब्दुल सत्तार कोहरी, शिव शंकर बिस्सा, पारस मारू, मनोज किराडू, प्रफ्फुल हटीला, वसीम फ़िरोज अब्बासी, सुशील सुथार, किशन तंवर, सहजाद भुटटो, अभिषेक गहलोत, अयूब अली सोढ़ा, रवि पारीक, राजेश दाधीच, मिर्जा हैदर बैग, रवि पुरोहित, ओम प्रकाश लोहिया, हाजिर खान, मुमताज़ शेख, सरोज सरागरा, मुमताज़ बानो, हाजी शरीफ समेजा, टीकूराम मेघवाल, सुनील सारस्वत, सोहनराम राव, शिव गहलोत, एजाज पठान, गोवर्धन मीणा, विकास तंवर, एड असलम खान, सैय्यद रईस अली, पवन तंवर, अत्ता हुसेन कादरी, गिरिराज जोशी, मुनीर कुरेशी, चन्द्र शेखर चांवरिया, रिपुदमन सिंह, शमशाद अली, श्याम तंवर, राजेश आचार्य, हबीबा चोधरी, पूर्व पार्षद हरिशंकर नायक, गजानन्द शर्मा, पपू गुर्जर, सोनू बारासा, अकरम नागौरी, राजपाल पुनिया, अहमद अली भाटी, गौरीशंकर व्यास, अनारदीन गौरी, देवकिशन गहलोत, नंद किशोर आचार्य, आरिफ भुटटो, एड कमल साध, राकेश सांखला सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।