महात्मा गांधी नरेगा के तहत श्रीकोलायत पंचायत समिति क्षेत्र में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 5 करोड़ 61 लाख रुपए की द्वितीय स्वीकृति जारी।
1 min read
BBT Times, बीकानेर, श्रीकोलायत
श्री । महात्मा गांधी नरेगा के तहत श्रीकोलायत पंचायत समिति क्षेत्र में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 5 करोड़ 61 लाख रुपए की द्वितीय स्वीकृति जारी की गई है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि 5 करोड़ 61 लाख के कार्यो की द्वितीय स्वीकृति जारी हो गई है। इन कार्यो से क्षेत्र की गडियाला, भाणेका गांव, गुडा, बज्जू, कोलायत, खाखूसर, खारिया पातावतान, झझू, मिठडिया, सुरजड़ा, दासोड़ी ग्राम पंचायत के 38 राजस्व ग्रामों में हजारोे लोगो को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
तीन दिवस में कुल 13 करोड़ 15 लाख के कार्य प्रारम्भ:-
भाटी ने बताया कि महानरेगा योजना अन्तर्गत ही दो दिवस पूर्व भी कोलायत क्षेत्र में 7 करोड़ 54 लाख के विकास कार्यो की स्वीकृतियां जारी हुई थी, जिसे मिलाकर अब तक तीन दिवस में ही कुल 13 करोड़ 15 लाख के कार्य प्रारम्भ हो चुके है। जिनके माध्यम से क्षेत्र के 94 राजस्व ग्रामों में हजारों स्थानीय श्रमिकों को रोजगार मिलना आरम्भ हो चुका है। साथ ही प्रत्येक कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेसिंग, मास्क-सेनेटाइजर प्रयोग की अनिवार्यता के निर्देश भी जारी करवाए जा रहे हैं।
जल संरक्षण कार्यो को प्राथमिकता
भाटी ने बताया कि श्रकोलायत का अधिकांश भूभाग मरूस्थलीय होने से जलाभाव का संकट रहता है अतः महानरेगा योजनान्तर्गत जल संरक्षण के कार्यो को ही प्राथमिकता देते हुए ग्राम में जल संग्रहण के परम्परागत स्त्रोतोें के सार-संभाल पर ध्यान केन्द्रित करते हुए तालाब, नाडी खुदाई, पायतान सुद्धढ़ीकरण, खाला पटडा सुधार आदि कार्य प्रारम्भ करवाए जा रहे है।