राजस्थान में 21 से 40 साल के उम्र के लोगों में कोरोना के आए हैं 45 प्रतिशत मामले।
1 min read
BBT Times, जयपुर
राजस्थान में 45 प्रतिशत कोरोना मरीज 21 से 40 वर्ष के हैं। जिसमें से अधिकांश पुरुष हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में कुल कोरोना के मामलों में से 62.7 प्रतिशत पुरुष हैं और 37.3 प्रतिशत महिलाएं हैं। राजस्थान में कोविड-19 मरीजों की संख्या 4589 हैं जिसमें से 21% मरीज 0 से 20 साल के उम्र वाले हैं।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि 40 से 45 प्रतिशत संक्रमित लोग 21 से 40 वर्ष के हैं। 24.1% लोग 40 से 50 वर्ष की उम्र के हैं, 9.1% 60 वर्ष पार कर चुके हैं। राजस्थान में गुरुवार तक कोरोना के संक्रंमितों की संख्या 4,534 थी, शु्क्रवार को राज्य में 55 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसके बाद कोरोना के आंकड़ों की संख्या बढ़कर 4589 हो गई हैं।