नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी ने किया भीम पाठशाला के भोजन वितरण का औचक निरीक्षण।
1 min read
BBT Times, बीकानेर
भीम पाठशाला – एक कदम परिवर्तन की और द्वारा कोई भूखा न रहे मिशन के तहत 24 मार्च 2020 से लगातार जरुरतमंद लोगो को भोजन सामग्री वितरण किया जा रहा है |
आज नगर निगम द्वारा संस्था का औचक निरीक्षण अर्चना व्यास (नगर निगम, स्वास्थ्य अधिकारी) द्वारा किया गया |
व्यास मैडम द्वारा संस्था के व्यवस्थित कार्यों की प्रशंसा की एवं संस्था मे युवा टीम द्वारा लम्बे समय तक नि:स्वार्थ भाव से चल रही भोजन वितरण की प्रशंसा की एवं कोविड-19 से सम्बंधित दिशा निर्देशों की पालना करने को कहा तथा साथ ही जोशीली युवा टीम की प्रशंसा कर बढ़ाया । मौके पर मदन मेघवाल, राजेंद्र पवार विकास सुरेश पंवार आदि मौजूद थे।