SBI के डीजीएम कार्यालय को बीकानेर से जयपुर स्थानांतरित करने का विरोध। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय को बीकानेर से जयपुर स्थानांतरित करने का बैंक के ग्राहकों कर्मचारी अधिकारी संगठनों व्यापार उद्योग मंडल वह राजनीतिक दलों ने भी विरोध किया है ऑल राजस्थान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाइज एसोसिएशन के संरक्षक वाई. के शर्मा “योगी” अध्यक्ष, सीताराम कच्छावा ने प्रबंधन के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया है ।
देश की स्वतंत्रता से पूर्व रियासत कालीन समय में बैंक ऑफ बीकानेर लिमिटेड की स्थापना हुई कालांतर में बैंक ऑफ बीकानेर लिमिटेड ने जयपुर बैंक को अधिग्रहण किया और वह इसका नाम स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर बड़ा बैंक का प्रधान कार्यालय जयपुर स्थापित हुआ वह दो बड़े कार्यालय सेंट्रल अकाउंट भविष्य निधि विभाग वह लेखन सामग्री डिपो बीकानेर में रखे गए 1982 में इन विभागों को जयपुर स्थानांतरित करने का निर्णय लिए जाने पर कर्मचारी संगठन ने विरोध किया, वह 12 दिन की अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की गई यूनियन के साथ समझौते के बाद उन विभागों के सभी कर्मचारियों को बीकानेर में ही पद स्थापित करने का निर्णय लिया गया वह बीकानेर में बैंक के आंचलिक कार्यालय की स्थापना की गई जिसके प्रमुख डी जी एम हुआ करते थे 2017 में एसबीआई ने सहयोगी बैंकों का अधिकरण कर एसबीबीजे का अस्तित्व ही समाप्त हो गया तब से एसबीआई का डी .जी .एम कार्यालय बीकानेर में ही है बीकानेर के राजनैतिक पिछड़ेपन के कारण एक ही नहीं राज्य सरकार के अनेकों विभाग भी यहां से अन्यत्र स्थानांतरित होते रहे हैं ।
कोरोना वायरस के संक्रमण काल के चलते संगठन आंदोलन आत्मक कदम नहीं उठाना चाहता किंतु बीकानेर संभाग की इस अनदेखी को कर्मचारी वर्ग सहन नहीं करेगा हम एसबीआई प्रबंधन के इस एकपक्षीय वह बीकानेर की जनता की अवहेलना पूर्ण कार्रवाई का कड़े शब्दों में विरोध प्रकट करते हैं ।
राज प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के उपमहासचिव रामदेव राठौड़ बैंक ऑफ बड़ौदा व जय शंकर खत्री काॅरपोरेशन बैंक, रामधन सुथार इलाहाबाद बैंक, आनंद ज्याणी पंजाब नेशनल बैंक, सुभाष दैया यूको बैंक, अशोक कुमार सोलंकी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कनेरा बैंक, आदि ने डी. जी .एम कार्यालय जयपुर स्थानांतरित करने का जबरदस्त विरोध किया ।