बड़ी ख़बर: एक ही परिवार के पाँच लोग कोरोंना की चपेट में । जाने पूरी ख़बर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
बीकानेर , सुनारों के मौहल्ले में जिस व्यक्ति को कल कोरोना पॉजीटिव हुआ था और आज मौत हुई, उसी व्यक्ति के परिवार के पांच लोगों को शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने बताया कि उसी व्यक्ति के दो बेटे, एक बहू, एक दामाद और एक छोटे बच्चे को संक्रमण हुआ है। बता दें, अब तक बीकानेर में 47 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है, इसमें से 37 का इलाज हो गया है। तीन की मौत हो गई है। अक्कासर और कालासर के दो लोगों का इलाज जारी है। आज मिले पांच पॉजीटिव को भी सुपर स्पेशलिटी सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।