आज रविवार के दिन कोडमदेसर भेरुजी का विशेष श्रृंगार। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, रविवार को कोडमदेसर भैरवनाथ का विशेष रूप का श्रृंगार किया गया। भैरव जी का यह श्रृंगार इसलिए किया गया बताते हैं ताकि वे कोरोना से मुक्ति दिला सके। भैरव उपासको ने बताया कि भैरवनाथ सभी की मनोकामना पूरी करते हैं। इसलिए आज एक विशेष रूप में भैंरु का श्रृंगार किया गया है ताकि विश्व को इस महामारी Covid19 से निजात दिलाने के लिये आज एक पूजा अर्चना की गई।
जय बाबा भैरुनाथ