देशनोक पालिका में लगे कर्मवीर कार्मिकों को कोरोनो महामारी के बचाव हेतु डॉ अम्बेडकर युवा विकास समिति द्वारा किट वितरण।।
1 min read
BBT Times, बीकानेर/देशनोक
देशनोक नगरपालिका परिक्षेत्र में लगे कर्मवीर कार्मिकों को कोरोनो महामारी के बचाव हेतु डॉ अम्बेडकर युवा विकास समिति द्वारा एक किट दिया गया।
समिति के संयोजक संजय गोयल व अध्यक्ष सुनील जाम ने बताया कि समिति के सलाहकार सदस्य श्री मुरलीधर गोयल की प्रेरणा से लगभग 50 कार्मिकों को सैनिटाइजर, ग्लब्ज, मास्क वितरीत किये गए।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष कानाराम घूघरवाल, डॉ ओमप्रकाश कुमावत, रवि मोदी,कैलाश डागला व्याख्याता, बृजमोहन, नत्थूलाल,पूनमचंद जाम, सवाईसिंह चारण सहित सभी कर्मवीर कार्मिक व समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। पालिकाध्यक्ष व सभी कोरोनो योद्धा शिक्षकों द्वारा समिति का आभार प्रकट किया गया।