उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने कुछ प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की एवं आवश्यक सामग्री वितरित ! जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर, जयपुर
आज जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कुछ प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की एवं आवश्यक सामग्री वितरित कर इन सभी श्रमिक भाई-बहनों की राह को आसान बनाने के लिए अपना छोटा सा योगदान दिया। इन राष्ट्रनिर्माताओं की सहायता व उचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए।
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कोरोना महामारी प्रवासी श्रमिकों के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। लाखों प्रवासी मजदूर अपने परिवार व बच्चों के साथ मूल स्थान तक पहुंचने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करते हुए सड़कों पर चल रहे हैं। इस कठिन समय में यह हमारा दायित्व है कि राजनीति को भुलाकर, श्रमिकों का साथ निभाएं।