प्रतिदिन चलेंगी 200 रेलगाड़ियां, घर वापसी होगी आसान, टिकट ऑनलाइन । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
भारतीय रेल ने एक जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है। सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेनें घर वापसी के लिए चलाई जा रही है, मगर श्रमिकों ट्रेनों से अलग है। सभी ट्रेनें गैर वातानुकूलित होंगी। वहीं इसका टाइम टेबल शीघ्र ही जारी होगा। रेलवे के अनुसार इनकी टिकट ऑनलाइन ही बुक करवानी होगी।