प्रदेशभर में आज मिले 83 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्या 6098 हुई । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर/जयपुर
बीकानेर/जयपुर, प्रदेशभर में गुरुवार सुबह 83 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि भरतपुर, सीकर और जयपुर में 1-1 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 150 वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 6098 हो गई । इधर प्रवासी लोगों के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 1000 पार हो गया। आज मिले 83 नए मरीजों में 41 मरीज प्रवासी है। प्रदेश में आज सबसे अधिक डूंगरपुर जिले में 28, उदयपुर10, जयपुर, नागौर में 8-8, राजसमंद, बीकानेर में 6-6, अलवर 4, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं बाड़मेर में 2-2 और झालावाड़, जैसलमेर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला। इसके अलावा 1 संक्रमित उत्तरप्रदेश का मिला।