खजांची बिल्डिंग में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर,
बीकानेर, केईएम रोड़ स्थित किशनलाल ज्वेलर वाली में गली की खजांची बिल्डिंग में एक मकान के कमरे में आग लग गई। जिससे काफी नुकसान हो गया। कमरे से उठते धुए को देखकर आसपास के लोग भी घटना स्थल दौड़ पहुंचे। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि जिस मकान के कमरे में आग लगी वह मकान विनोद नामक व्यक्ति का है। कमरे में फर्नीचर, सोफा आदि रखे हुए थे, जो कि जल गए। आग की सूचना पर कोटगेट सीआई धरम पूनिया भी मौके पहुंचे।