COVID 19 के संदर्भ में बीकानेर में कलाकार दे रहे प्रवासी नागरिकों को संदेश । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
बीकानेर रेल्वे स्टेशन के बाहर *एक कदम विरासत की ओर* की शिल्पकार रुचिका जोशी द्वारा प्रवासी नागरिकों को रेल के माध्यम से आने पर स्वागत किया गया तथा मूर्तियों पर फेसमास्क लगाकर एक संदेश भी देने का प्रयास किया है कि घर वापसी पर प्रशाशन द्वारा COVID 19 के संदर्भ में दिये गए सुरक्षा निर्देशो का कड़ाई से पालन करे जिससे बीकानेर आप आपके परिवार के साथ साथ हमारा बीकानेर सुरक्षित रहे ।