बालिकाओं के बैंक खाते में आएगी 42.78 करोड़ रुपए पुरस्कृत राशि । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times,बीकानेर
बीकानेर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं परीक्षा-2019 में 75 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त करने वाली बालिकाओं से गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए फरवरी-मार्च 2020 में शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाये गए थे। गार्गी पुरस्कार हेतु कक्षा 10वीं की आवेदन करने वाली पात्र बालिकाओं की संख्या 42644 है। जिन्हें 3 हजार रुपए की दर से 12.79 करोड़ तथा कक्षा 12वीं की आवेदन करने वाली पात्र बालिकाओं की संख्या 59980 है, जिन्हें 5 हजार रुपए प्रति बालिका की दर से 29.99 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है। बालिका शिक्षा फाउंडेशन सचिव रामचन्द्र सिंह बगडिय़ा ने बताया कि कुल 102624 बालिकाओं के बैंक खातों में 42.78 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित करने के लिए पात्र बालिकाओं की सूची आईडीबीआई बैंक विधाधर नगर जयपुर को भिजवाई जा चुकी है। बैंक द्वारा बालिकाओं के बैंक खाते में राशि स्थानांतरित करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।