नंदी गोशाला को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है। आपसी खींचतान जारी। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
नंदी गोशाला को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है। आपसी खींचतान जारी है। आज महापौर ने निगम उपायुक्त जगहमोहन हर्ष द्वारा बड़े घोटाले करने की बात भी कही। महापौर ने बताया कि नगर निगम आयुक्त व उपायुक्त दोनों बदतमीजी से बात करते है। ऐसे में बीकानेर को राजस्व नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी हमने फाइल्स खुलवाई उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे, अगर अधिकारियों को मुकदमें करने है तो हम भी मुकदमें करेंगे। इस संबंध में आज कांग्रेसी व बीजेपी के पार्षद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए एसपी प्रदीप मोहन शर्मा से मिले। इससे पहले महापौर व पार्षदों के बीचा वार्तालाप हुई। जिसमें पार्षदों ने महापौर को बताया कि ये अधिकारी महापौर को कुछ नहीं समझते तो एक पार्षद को क्या समझेंगे। ज्ञात रहे कि बुधवार देर रात को निगम कार्यवाहक उपायुक्त जगमोहन हर्ष ने महापौर पति विक्रम सिंह के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मारपीट व गाली-गलौच करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।