जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद सुधरी खाने की गुणवत्ता, स्थानीय कुक की सलाह से बना गुणवत्ता युक्त खाना। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, कोविड-19 हास्पीटल में भर्ती मरीजों और क्वरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को दिए जा रहे हैं खाने की गुणवत्ता में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देशों के बाद गुरुवार को सुधार हुआ। जिला कलेक्टर ने बुधवार को इस संबंध में पीबीएम अस्पताल की रसोई में निरीक्षण कर खाने में सुधार करने की सख्त हिदायत दी थी।
जिला कलेक्टर के निरीक्षण का असर नजर आया और गुणवत्ता युक्त खाना मरीजों को दिया गया।खाने की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्थानीय कुक राजेश उपाध्याय पीबीएम अस्पताल रसोई पहुंचे और वहां खाना तैयार कर रहे रसोइयों को सलाह दी। भर्ती मरीजों और क्वैरंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने व्हाट्सऐप पर संदेश भेज कर जिला कलेक्टर का आभार जताया और कहा कि वे जिला कलेक्टर के दिल से आभारी है कि उनके प्रयास से खाने की गुणवत्ता सुधरी और अब उन्हें बेहतरीन खाना मिला है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें परिवार से अलग-थलग रहना पड़ रहा है इस कारण काफी बेचैनी महसूस होती हैं ऐसे में खराब खाना मिलने के कारण परेशानी और बढ़ गई थी। जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद खाने की गुणवत्ता में सुधार हुआ है इसके लिए वे जिला कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
—–