पतंजलि योग समिति अब योग की शुरुआत ऑनलाइन कक्षा के साथ। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, कर आनलाईन योगा क्लासेज दिन की शुरूवात योग के साथ कोराना माहमारी के चलते पंतलजी योग समिति की तत्वाधन सभी के लिए फेसबक लाईव योग कक्षा ( सोशल मीडिया ) के माध्यम से धर धर योग को पहुचाने का नवाचार रहा है । बीकानेर के युवा भारत के जिला प्रभारी भवानी शंकर ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया अगर शरीर स्वस्थ है तो सुख और शांति बनी रहती है । तथा समद्वि की ओर अग्रसर होते है । बिना बिमारी के हमारे जीवन में उत्साह उमग बना रहता है । और जो लोग पार्क आदि भ्रमण पर जाते थे वह पुर्ण तय बन्ध है । और उनका शारीरिक व्यायाम बन्ध हो गया । पंतजली के पाचों संगठन ने पिछले 10 अप्रेल से लगातार आनलाईन योग कक्षा लगाकर लोगो को योग कक्षा से जोडकर रखना तथा कोरोना माहमारी मे योग साधक अपने शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को कैसे बढ़ा सकते हे । और कोरोना माहमारी मे कैसे बच सकते है । और लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग धर बेठे परिवार के साथ योग का लाभ ले सकते है । महिला पंतजली राज्य कार्यकारी सदस्य स्नेहा नारंग महिला पंतजलि योग समिति जिला प्रभारी सुनीता गुर्जर , ने बताया कि कोरोना महामारी से दौर मे तनाव से ग्रसित है । तनाव को योग करके केसे दुर कर सकते है । और शरीर को कैसे बना स्वस्थ सकते है । उमा शर्मा , इन्दु जी , मनोहर द्विवेदी ने बताया की सुबह 6 बजे से 7 बजे तक सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को योग से प्रति जागरूक करना तथा । योगाभ्यास करवाना दिन की शरूवात योग के साथ । लोग अपने धरो मे परिवार के साथ बैठ कर योग का स्वास्थ्य लाभ ले । बीकानेर मे 06 आनलाईन योग कक्षाएं चलती है ।