राजस्थान में आज 267 नए कोरोना संक्रमित ! जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times,बीकानेर
राजस्थान में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। प्रदेश में 24 घंटों में 267 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 6494 हो गई हैं जिनमें एक्टिव मामले 2661 ही बचे हैं। आज प्रदेश में कोरोना से दो संक्रमितों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 153 पहुंच गई हैं।