मोदी सरकार की नीतियों से नाराज, कोरोना वॉरियर्स न काली पट्टी बांधकर विरोध किया ! जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
देश में एक ओर जहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं कोरोना वॉरियर्स मोदी सरकार की नीतियों से नाराज चल रहे हैं। यही नहीं इन कोरोना वॉरियर्स ने शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, कोरोना के खिलाफ जंग में यौद्धा बने स्वास्थ्यकर्मी सरकार द्वारा जारी किए उस नोटिफिकेशन से खफा है, जिसमें हेल्थ वर्कर्स की ड्यूटी के बाद क्वारंटीन में रहने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार के अधीन आने वाले हॉस्पिटलों में नई गाइडलाइंस के लागू कर दी गई है, जिसके खिलाफ डॉक्टर्स फेडरेशन और नर्सेस एसोसिएशन के मेंबर्स काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों में केंद्र सरकार इन नई गाइडलाइंस को लेकर भारी गुस्सा है। इसी के चलते दिल्ली समेत देश के अनेक अस्पतालों में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 15 मई को नई गाइडलाइंस जारी की है। इस गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और नर्सों की ड्यूटी के बाद 14 दिन क्वारंटाइन में रहने की अनिवार्यता खत्म कर दिया गया है।